शिवम निषाद बने यूपी जूनियर नौकायन टीम के कप्तान


लखनऊ । प्रयागराज के शिवम निषाद को आगामी 41वीं राष्ट्रीय जूनियर नौकायन प्रतियोगिता के लिए घोषित यूपी की जूनियर नौकायन टीम का कप्तान बनाया गया है। चयनित टीम के कोच मिर्जापुर के गणेश निषाद (एनआइर्एस) होंगे। इसके साथ बालक टीम के मैनेजर अरूण निषाद और बालिका टीम कोच निखत खातून बनाए गए है।
चयनित टीम की घोषणा यूपी रोइंग चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा (आईपीएस) ने की। यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि यूपी टीम को यूपी खेल निदेशालय द्वारा किट प्रदान की गई। टीम को प्रयागराज से प्रयागराज नौकायन संघ के सचिव राजन निषाद ने शुभकामनाओं के साथ विदा किया। 41वीं राष्ट्रीय जूनियर नौकायन प्रतियोगिता आठ से 12 दिसंबर तक पुणे (महाराष्ट्र) में होगी।

चयनित यूपी टीम इस प्रकार हैं:-

बालक : शिवम निषाद (कप्तान), अभिलाश सिंह, युवराज सिंह याइव, आयुष निषाद, सागर निषाद, बालिका : दिव्यानी निषाद, कोच : गणेश निषाद, बालक टीम मैनेजर : अरूण निषाद, बालिका टीम मैनेजर : निखत खातून।

Comments